बीसीसीआई वुमन अंडर-19 वन डे ट्राफी में मंगलवार को शहर की महिला गेंदबाज कश्वी गौतम ने अरुणाचल प्रदेश के सभी 10 खिलाड़ियों को आउट कर इतिहास रच दिया। चंडीगढ़ महिला क्रिकेट टीम के कोच नागेश गुप्ता ने कहा कि इस उपलब्धि के साथ काश्वी गौतम वन डे मैच में दस विकेट लेने वाली भारत की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं। इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई की ओर मौके पर मौजूद मैच रेफरी मीनाक्षी मंगला ने काश्वी को वही गेंद देकर सम्मानित किया, जिससे उन्होंने दस विकेट लिए। काश्वी की इस उपलब्धि के बाद उनके घर में जश्न का माहौल है। कपिल देव के बाद सिटी का नाम रोशन करने वाली काश्वी गौतम चंडीगढ़ अंडर-19 टीम की कप्तान हैं।
बीसीसीआई से मान्यता मिलने के बाद अंडर-19 टीम की कप्तान व तेज गेंदबाज काश्वी गौतम लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। मंगलवार को बीसीसीआई वुमन अंडर-19 वन डे ट्राफी में अरुणाचल के खिलाफ उन्होंने घातक गेंदबाजी की। 4.5 ओवर में एक मेडन ओवर और 12 रन देकर उन्होंने सभी 10 विकेट झटक लिए।
तीन मैचों में 18 विकेट झटके, बल्लेबाजी पर भी खास ध्यान
राइट आर्म मीडियम पेसर काश्वी गौतम ने अपनी गेंदबाजी के दम पर टीम को कई अहम मुकाबलों में जीत दिलाई है। फोन पर बातचीत में उन्होंने बताया कि वह गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी पर भी विशेष ध्यान देती हैं। अंडर-19 वनडे मैच में वह काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि इस सीरीज में अभी तक तीन मैच खेले हैं, जिनमें वह 18 विकेट झटक चुकी हैं। अरुणाचल प्रदेश के 10 विकेट झटकने के साथ उन्होंने नाबाद 49 रनों की पारी भी खेली। अभी तक वह इस सीरीज में 92 रन बना चुकी हैं।